चेहरे पर बर्फसे मसाज करें
रोज रातको ३ मिनट बर्फसे चेहरे पर मसाज करें,इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होके त्वचा ग्लो करने लगेगी. बर्फ चेहरे पर चमक लाने में फायदेमंद होता है. जले हुए जगह पर बर्फ के टुकड़े रखे, इससे जलन कम होती है और छाले भी नहीं पड़ते. रात को सोते समय चेहरे पर बर्फ लगाने से मसाज करने से पिंपल्स जैसी समस्याएं दूर हो जाती है. जादा समय कंप्यूटर पर काम करने पर आंखो के उपर बर्फ के क्यूब रखने से आराम मिलता है.

Comments
Post a Comment